अपराध नियंत्रण में प्रबुद्ध लोगों का लें सहयोग : एसपी
अपराध नियंत्रण में प्रबुद्ध लोगों का लें सहयोग : एसपी कहा-प्रत्येक रविवार को एक पंचायत से पांच प्रबुद्ध लोगों को थाने में करें स्वागत व असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में लें जानकारी (फोटो नंबर-8)कैप्शन- एसपी बाबू राम प्रतिनिध, औरंगाबाद (नगर) जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस […]
अपराध नियंत्रण में प्रबुद्ध लोगों का लें सहयोग : एसपी कहा-प्रत्येक रविवार को एक पंचायत से पांच प्रबुद्ध लोगों को थाने में करें स्वागत व असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में लें जानकारी (फोटो नंबर-8)कैप्शन- एसपी बाबू राम प्रतिनिध, औरंगाबाद (नगर) जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने नयी पहल की शुरुआत की है. पुलिस अधीक्षक ने जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि रविवार को प्रत्येक थानाध्यक्ष एक पंचायत का चयन करें और उस पंचायत के पांच प्रबुद्ध नागरिकों को थाना पर बुलाकर उनका स्वागत करें, साथ ही बुद्धिजीवियों से क्षेत्र के असामाजिक तत्व के लोगों के बारे में पता लगाये कि कौन लोग क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब तक पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित नहीं हो सकेगा तब तक अपराध पर नियंत्रण पाना मुश्किल है. एसपी ने यह भी निर्देश जारी किया है कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बल्कि कौन थानाध्यक्ष किस पंचायत को चयन करते हुए किन पांच प्रबुद्ध नागरिकों को थाना पर आमंत्रित किया उसकी सूची हर हाल में सोमवार को मिल जानी चाहिए. ताकि उस पर आगे की रणनीति तय की जा सके. पूरे दिन चला शहर में वाहन चेकिंग अभियानगया में अपराधियों द्वारा एक जेवर व्यवसायी का अपहरण कर लिये जाने की घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम के निर्देश पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. हालांकि, पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गया में अपराधियों द्वारा एक जेवर व्यवसायी का अपहरण किया गया था. इसी को लेकर पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया गया.