हरि नगर में नहीं पहुंची बिजली
हरि नगर में नहीं पहुंची बिजली दाउदनगर (अनुमंडल). तरार पंचायत के हरि नगर में बिजली नहीं पहुंची है. गांव के नंदू पासवान ने बताया कि तीन माह पूर्व जब पोल गाड़े गये थे तो उम्मीद जगी थी कि गांव में बिजली आयेगी. लेकिन, पोल पर बिजली के तार आज तक नहीं टांगे गये. बताया कि […]
हरि नगर में नहीं पहुंची बिजली दाउदनगर (अनुमंडल). तरार पंचायत के हरि नगर में बिजली नहीं पहुंची है. गांव के नंदू पासवान ने बताया कि तीन माह पूर्व जब पोल गाड़े गये थे तो उम्मीद जगी थी कि गांव में बिजली आयेगी. लेकिन, पोल पर बिजली के तार आज तक नहीं टांगे गये. बताया कि गांव में करीब 350 दलित-महादलित परिवार रहते हैं. बिजली मिल जाती तो जीवन स्तर बदल जाता.