सड़क पर ही लगती हैं मीट-मछली की दुकानें

सड़क पर ही लगती हैं मीट-मछली की दुकानें नगरपालिका मार्केट के आसपास गंदगी का लगा है अंबार फोटो नंबर-23,24,परिचय-सड़क पर लगी मुर्गा की दुकान, मुख्य पार्षद परमानंद प्रसादप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क पर ही मीट-मुरगा की दुकानें लगाये जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. मुख्य बाजार के बाजार रोड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:08 PM

सड़क पर ही लगती हैं मीट-मछली की दुकानें नगरपालिका मार्केट के आसपास गंदगी का लगा है अंबार फोटो नंबर-23,24,परिचय-सड़क पर लगी मुर्गा की दुकान, मुख्य पार्षद परमानंद प्रसादप्रतिनिधि, दाउदनगर (अनुमंडल) नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क पर ही मीट-मुरगा की दुकानें लगाये जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. मुख्य बाजार के बाजार रोड में नगरपालिका मार्केट के पास मीट-मुरगा की दुकानें लगती हैं. सड़क पर दोनों तरफ मुरगा की दुकानें हैं तो नगरपालिका मार्केट में मछली की फुटपाथी दुकानें हैं. इन दुकानों के बिल्कुल नजदीक ही हनुमान मंदिर भी अवस्थित है. इन दुकानों के कारण नगरपालिका मार्केट के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है. इस स्थान पर नालियां जाम रहती है. दुकानदारों द्वारा अवशेष भी इसी स्थान पर छोड़ दिया जाता है. सड़क से लेकर मछली मार्केट तक मुरगा व मछली के अवशेषों से दुर्गंध की स्थिति उत्पन रहती है. दुकानदारों द्वारा अपने स्तर से सफाई तक नहीं की जाती, जिसका परिणाम यह होता है कि इधर से आवागमन करने वाले लोग दुर्गंध जैसी परेशानी झेलने को विवश रहते हैं. वैसे भी खुले स्थान पर मुर्गा व मछली काटने से प्रदुषण की भी संभावना बनती है. हनुमान मंदिर समिति के सदस्य पप्पू गुप्ता ने कहा कि मंदिर तक आने वाले श्रद्धालुओं को भी दुर्गंध व नाली जाम होने के कारण असुविधा होती है. मंगलवार व शनिवार को मंदिर में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचती है. जिन्हें इस परेशानी को झेलना पड़ता है.क्या कहते हैं मुख्य पार्षद नगर पंचायत बोर्ड द्वारा मीट-मुरगा व मछली की दुकानें लगाने के लिए नगर पंचायत रोड में काजी हाउस की जमीन को चिह्नित किया गया है. इसका जल्द से कार्यान्वयन कराने का प्रयास किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version