17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : औरंगाबाद में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर, एक जवान घायल

औरंगाबाद (कार्यालय) : जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये. शुक्रवार की शाम पांच बजे मुठभेड़ शुरू हुई. डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में कोबरा पुलिस का एक जवान भी जख्मी हुआ है. नक्सलियों के मारे जाने के बाद चलाये […]

औरंगाबाद (कार्यालय) : जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये. शुक्रवार की शाम पांच बजे मुठभेड़ शुरू हुई. डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में कोबरा पुलिस का एक जवान भी जख्मी हुआ है. नक्सलियों के मारे जाने के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पांच हथियार भी बरामद हुए. इनमें एक एके-47 व अन्य आधुनिक हथियार होने की जानकारी मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मारे गये सभी पांचों नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम पांच बजे कोबरा का 205-यूनिट सर्च अभियान में निकला था. ढिबरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव के आगे बांध गोरया जंगल में नक्सलियों का एक दल बैठा था. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी में पांच नक्सली मारे गये, जबकि और भागने में सफल रहे.

* एसपी ने की नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

इधर, एसपी बाबूराम ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने नक्सली मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जंगल के काफी अंदर हुई है. रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोका गया है, लेकिन पुलिस मोरचा संभाले है. एसपी ने पुलिस के एक जवान के जख्मी होने की बात कही. जवान खतरे से बाहर है. एसपी ने यह भी बताया कि डीजी, आइजी, डीआइजी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है. उनके आने के बाद ही कुछ जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें