प्रशक्षिण के नाम पर खानापूर्ति

प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति ओबरा (औरंगाबाद)मनरेगा कार्यालय में गहन सहभागिता नियोजन अभ्यास दो का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में दिये गये प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.यह प्रशिक्षण चार जनवरी से प्रारंभ हुआ था. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 7:55 PM

प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति ओबरा (औरंगाबाद)मनरेगा कार्यालय में गहन सहभागिता नियोजन अभ्यास दो का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में दिये गये प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.यह प्रशिक्षण चार जनवरी से प्रारंभ हुआ था. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव के अलावा अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल थे. जानकारी के अनुसार पूर्व प्रशिक्षण के भांति इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सरकार द्वारा खाने एवं नाश्ता के लिए राशि की व्यवस्था करायी गयी थी. प्रति व्यक्ति पर विभाग ने 150 रुपये एक दिन के लिए खर्च की है. लेकिन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका द्वारा समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. पंचायात सचिव अशोक मिश्रा, श्यामदेव मेहता, विजय कुमार, उषा कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण का सिर्फ कोरम पूरा किया गया है और जीविका रुपये की बंदरबांट की गयी है. इस संबंध में जीविका प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा संतोषतजनक जवाब नहीं दिया गया. इधर प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का सारा व्यवस्था जीविका के माध्यम की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version