औरंगाबाद (ग्रामीण) : निर्माणाधीन मकान से दूसरे मकान में चोरी के नियत से शुक्रवार की सुबह घुस रहे चोर को मुहल्ला के लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से चोर बुरी तरह जख्मी हो गया. पिटाई करने के बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जख्मी चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इस मामले में ओवरब्रिज बाइपास के दक्षिणी इलाके जागृति नगर के अरुणजय कुमार ने घटना की लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस से की है.
नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि जख्मी चोर की पहचान अलीनगर मुहल्ला निवासी सुडू के रूप में की गयी है.चोरी के प्रयास में उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, सुडू जागृति नगर मुहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान से अरुणजय कुमार के घर घुसने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया. जब लोगों द्वारा शोर मचाये जाने लगा तो वह भागने लगा.
इसी बीच दौड़ा कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर जम कर पिटाई कर दी. इसी बीच नगर थाना पुलिस को भी चोर पकड़े जाने की सूचना दी गयी. कुछ ही देर में चोर को पकड़ कर पुलिस थाना ले गयी. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने नगर थाना के दारोगा मेदनी हसन को पहले चोर का इलाज करवाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर चोर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. होश आने के बाद पुलिस ने उसका फर्द बयान लिया.
थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहल्लावासियों ने चोर की पिटाई कर कानून को अपने हाथ में लिया है, जो बिल्कुल गलत है. लोगों को समझना चाहिए कि उसकी जान भी जा सकती थी. बताते चलें कि जागृति नगर मुहल्ले में कुछ दिन पहले दो घरों में चोरी की घटना घटी थी. चोरी की घटना के बाद लोग आक्रोशित भी थे. इसी बीच चोरी के नियत से घुसते चोर को पकड़ा गया.