कालाबाजारी के लिए चावल पहुंचा मां भगवती मिल में
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया के एफसीआइ गोदाम से निर्गत चावल को औरंगाबाद के मां भगवती राइस मिल से पुलिस ने बरामद किया है. इस राइस मील से ट्रक पर लदा 320 बोरा चावल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है. इस मामले में दोनों ट्रक चालक राजेंद्र मेहता, निवासी शिवपुर बेला, थाना […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : गया के एफसीआइ गोदाम से निर्गत चावल को औरंगाबाद के मां भगवती राइस मिल से पुलिस ने बरामद किया है. इस राइस मील से ट्रक पर लदा 320 बोरा चावल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है. इस मामले में दोनों ट्रक चालक राजेंद्र मेहता, निवासी शिवपुर बेला, थाना टंडवा, इमत्याज, निवासी अंगरा थाना शेरघाटी, सह चालक परवेज खान, निवासी खड़ेस थाना शेरघाटी और राम कुमार पासवान, निवासी शिवपुर बेला, थाना टंडवा को गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार की रात सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद और जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम अनुग्रह सिंह ने अंचल अधिकारी शंकर लाल विश्वास व मुफस्सिल थाने के सहयोग से किया. इस मामले में सीओ के बयान पर धारा 419,420,120बी, 34 भादवि और सात इसी एक्ट के तहत कांड संख्या-5/16 दर्ज की गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि चावल एफसीआइ गया के गोदाम से निर्गत किया गया था. गुरुवार की रात 11 बजे ओरा पंचायत के पोइंवा रोड में स्थित मां भगवती राइस मील में छापेमारी की गयी. ट्रक जे-02 टी/ 5790 से दूसरे ट्रक सीजी-04 जेइ/6931 में चावल के बोर को लोड किया जा रहा था. छापेमारी दल को देखते ही इधर-उधर लोग भागने लगे. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने दोनों ट्रक के चालक व सहचालक को गिरफ्तार कर लिया. इनलोगों के पास से एफसीआइ गया का चलान बरामद हुआ है.
जो ओम प्रकाश ट्रांसपोर्ट हैंडलिंग कंट्रैक्टर के नाम से था. यह चावल गया एफसीआइ गोदाम से एसएफसी आमस के लिये चला था. वहां उतारने के बजाये कालाबाजारी के नियत बेचने के लिये मां भगवती राइस मील में लाया गया था. पुलिस राइस मील संचालक व ट्रांसपोर्ट संचालक की तलाश कर रही है.