निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक
निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक हसपुरा(औरंगाबाद).सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सरोज होमी कपाड़िया के निधन पर दाउदनगर अनुमंडलीय विधिक संघ के सदस्य अधिवक्ता गणेश प्रसाद कुशवाहा, उमेश कांत ने शोक जताया है. कहा कि न्याय के प्रति कपाडिया हमेशा दृढ़ता दिखाते थे. उनके कानूनी राय को अपनाने की जरूरत है. उनकी आत्मा की […]
निधन पर अधिवक्ताओं ने जताया शोक हसपुरा(औरंगाबाद).सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस सरोज होमी कपाड़िया के निधन पर दाउदनगर अनुमंडलीय विधिक संघ के सदस्य अधिवक्ता गणेश प्रसाद कुशवाहा, उमेश कांत ने शोक जताया है. कहा कि न्याय के प्रति कपाडिया हमेशा दृढ़ता दिखाते थे. उनके कानूनी राय को अपनाने की जरूरत है. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.