गोकुल सेना ने मनाया स्थापना दिवस
गोकुल सेना ने मनाया स्थापना दिवस(फोटो नंबर-31)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित गोकु ल सेना के सदस्य औरंगाबाद (सदर)गोकुल सेना ने अपना चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. बबलू कुमार ने बताया कि गोकुल सेना ने स्थापना दिवस समारोह गरडी गांव के सूर्य मंदिर परिसर में मदार नदी के तट पर मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के […]
गोकुल सेना ने मनाया स्थापना दिवस(फोटो नंबर-31)कैप्शन- कार्यक्रम में उपस्थित गोकु ल सेना के सदस्य औरंगाबाद (सदर)गोकुल सेना ने अपना चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. बबलू कुमार ने बताया कि गोकुल सेना ने स्थापना दिवस समारोह गरडी गांव के सूर्य मंदिर परिसर में मदार नदी के तट पर मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कारगिल शहीद शिवशंकर गुप्ता के पिता नंदलाल प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव नारायण सिंह व देखरेख धर्मेंद्र कुमार ने की. संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव नारायण ने कहा कि दो वर्षों के बाद हड़ियाही के लिए 86 करोड़ की स्वीकृति गोकुल सेना के प्रयास से हुई है, उसका काम भी प्रगति पर है. इस मौके पर गोकुल सेना के संस्थापक संजय सज्जन, भागीरथ सिंह, अभिषेक कुमार, संतोष सावंत, नागेश सिंह, छोटू सिंह, अभय कुमार उपस्थित थे.