रफीगंज स्टेशन परिसर में नहीं है पूछताछ केंद्र
रफीगंज स्टेशन परिसर में नहीं है पूछताछ केंद्र रफीगंज,(औरंगाबाद).रफीगंज रेलवे परिसर में पूछताछ केंद्र नहीं होने के कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. गया -मुगलसराय रेलखंड पर अवस्थित इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग चार लाख रूपये की राजस्व विभाग को प्राप्त होता है. लेकिन यात्रियों की सुविधा नगण्य है.बताया जाता है […]
रफीगंज स्टेशन परिसर में नहीं है पूछताछ केंद्र रफीगंज,(औरंगाबाद).रफीगंज रेलवे परिसर में पूछताछ केंद्र नहीं होने के कारण यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. गया -मुगलसराय रेलखंड पर अवस्थित इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग चार लाख रूपये की राजस्व विभाग को प्राप्त होता है. लेकिन यात्रियों की सुविधा नगण्य है.बताया जाता है कि इस स्टेशन पर हावड़ा -देहरादून, गया दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस,हावड़ा सियालदह, पटना-हटिया सहित सुदूर क्षेत्र से ट्रेन का ठहराव होता है.यही नहीं सासाराम, डिहरी, गया के लिये लोकल ट्रेन का ठहराव है. जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन यहां होता है.स्थानीय लोगों के द्वारा रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारियों से आवेदन देकर कई बार मांग किया गया. बावजूद आज तक विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. समाजसेवी अहमद रजा खां उर्फ लडडू खां का कहना है कि रफीगंज में कई बार मुगलसराय के डीआरएम आये जिन्हें यहां की समस्याओं से अवगत कराया गया.सिर्फ आश्वासन देकर चले गये. वहीं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह का कहना है कि पूछताछ केंद्र नहीं होने से ट्रेन का सही समय की जानकारी नहीं मिल पाती है.अगर ट्रेन है लेट होती है तो इसके लिये यात्रियों को स्टेशन पर घंटो इंतजार करना पड़ता है या ट्रेन छुट जाती है.