कार्ड वितरण का वार्ड पार्षद को नहीं दी जानकारी
कार्ड वितरण का वार्ड पार्षद को नहीं दी जानकारी दाउदनगर (अनुमंडल).पूरे शहर में खाद्य सुरक्षा लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया जा रहा है. अधिकतर वार्डों में वार्ड पार्षद की देखरेख में खाद्य सुरक्षा कार्ड वितरित किये जा रहे है, लेकिन वार्ड संख्या 15 की स्थिति इसके विपरित है. कार्ड वितरण के […]
कार्ड वितरण का वार्ड पार्षद को नहीं दी जानकारी दाउदनगर (अनुमंडल).पूरे शहर में खाद्य सुरक्षा लाभुकों के बीच खाद्य सुरक्षा कार्ड का वितरण किया जा रहा है. अधिकतर वार्डों में वार्ड पार्षद की देखरेख में खाद्य सुरक्षा कार्ड वितरित किये जा रहे है, लेकिन वार्ड संख्या 15 की स्थिति इसके विपरित है. कार्ड वितरण के लिए विकास मित्र द्वारा वार्ड पार्षद रसीदा खातून को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद ने बताया कि 120 नये लाभुकों का खाद्य सुरक्षा कार्ड इस वार्ड में आया हुआ है. नियमानुसार विकास मित्र को वार्ड पार्षद की देखरेख में सार्वजनिक स्थान पर शिविर लगा कर कार्ड बांटना है. लेकिन इस वार्ड के विकास मित्र सार्वजनिक स्थान पर शिविर नहीं लगा रहे हैं और न ही कार्ड वितरण की जानकारी वार्ड पार्षद को दे रहे है. इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी से की जायेगी.