वार्ड आठ में पीसीसी नर्मिाण शुरू
वार्ड आठ में पीसीसी निर्माण शुरू फोटो नंबर-5,परिचय-पीसीसी कार्य का शुरूआत कराते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारीदाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत के योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में विकास कार्य की शुरुआत रविवार को करायी गयी. वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद हसीना खातून के प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने पीसीसी निर्माण का शुभारंभ किया. […]
वार्ड आठ में पीसीसी निर्माण शुरू फोटो नंबर-5,परिचय-पीसीसी कार्य का शुरूआत कराते वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारीदाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत के योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में विकास कार्य की शुरुआत रविवार को करायी गयी. वार्ड संख्या आठ के वार्ड पार्षद हसीना खातून के प्रतिनिधि जफरूल हसन अंसारी ने पीसीसी निर्माण का शुभारंभ किया. इस वार्ड में सलाम के घर से 114 फुट लंबी पीसीसी निर्माण शुरू कराया गया,जिसकी लागत एक लाख 43 हजार रुपये है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ड का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है. कई सड़कों का निर्माण करा दिया गया है. ठेकेदार मोहम्मद सुहैल उर्फ भोला खां ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इस मौके पर अफगान खां, जुबैर खां, नेहाल, चांद, सलाम आदि मौजूद थे.