उचित मुआवजा के लिए एकजुट होने का आह्वान

उचित मुआवजा के लिए एकजुट होने का आह्वान भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने बसतपुर में की बैठक मदनपुर (औरंगाबाद).भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति, मदनपुर के तत्वावधान में एनएच दो की चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एक बैठक बसतपुर सामुदायिक भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:59 PM

उचित मुआवजा के लिए एकजुट होने का आह्वान भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति ने बसतपुर में की बैठक मदनपुर (औरंगाबाद).भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति, मदनपुर के तत्वावधान में एनएच दो की चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की एक बैठक बसतपुर सामुदायिक भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा ने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा उचित मुआवजा की स्थिति नहीं बनी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी एकजुट होकर तब तक संघर्ष करेंगे जब तक उचित मुआवजा की घोषणा मुख्यमंत्री के स्तर से नहीं की जायेगी, क्योंकि जिला प्रशासन से अब किसानों की कोई उम्मीद नहीं है. इस बैठक में सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह, उपाध्यक्ष रमेश सिंह, रामनरेश सिंह, रामदयाल पासवान, शिव कुमार विश्वकर्मा, आलोक अकेला, अरुण सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version