शक्षिक संघ के अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा, मामला दर्ज

शिक्षक संघ के अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा, मामला दर्ज औरंगाबाद (ग्रामीण)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह को घर में घुस कर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:59 PM

शिक्षक संघ के अध्यक्ष को घर में घुस कर पीटा, मामला दर्ज औरंगाबाद (ग्रामीण)बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह को घर में घुस कर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जिलाध्यक्ष के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसमें पौथू थाना क्षेत्र के हरवंशा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह व गोह थाना क्षेत्र के डाढा गांव निवासी राकेश सिंह के अलावे दो अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में जयंत ने उल्लेख किया है कि वह शहर के सुभाष नगर मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. नौ जनवरी की सुबह सभी आरोपित घर पर पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाये. जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो सभी घर में घुस गये और मारपीट की. साथ ही पत्नी से भी हाथापाई की. इस दौरान सोने की चेन भी छीन ली. नगर थानाध्यक्ष रविप्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि चार दिन पहले भी जयंत के साथ करहारा मोड़ के समीप मारपीट की घटना घटी थी. सोनवर्षा गांव निवासी जयंत करहारा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version