सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी, एक रेफर

सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी, एक रेफर(फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी हो गये. राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर देव मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियांवा कर्मा गांव निवासी रवींद्र कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:59 PM

सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी, एक रेफर(फोटो नंबर-13,14)कैप्शन- सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी(लीड) औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी हो गये. राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर देव मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियांवा कर्मा गांव निवासी रवींद्र कुमार, मुकेश कुमार व चिंटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए चिंटू को पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. ये सभी शिवगंज से अपने गांव बाइक से लौट रहे थे. दूसरी घटना फारम एरिया में एनएच दो पर ही घटी है. रविवार की अहले सुबह सड़क की डिवाइडर से रफ्तार भरी बाइक टकरा गयी. इस घटना में शैलेंद्र कुमार, मुरारी कुमार व अनिल साव जख्मी हो गये. इन तीनों को कुछ लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां अनिल को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. ये तीनों बारुण के रहनेवाले हैं. मदनपुर से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान एक वाहन के लाइट से चकमा खाकर डिवाइडर से टकरा कर गिर पड़े. दो दिन पहले भी डिवाइडर से टकरा कर फारम एरिया में चार लोग जख्मी हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version