कथाकार के निधन पर शोक
कथाकार के निधन पर शोकहसपुरा (औरंगाबाद).वरिष्ठ कथाकार व साहित्यकार रवींद्र कालिया के आकस्मिक निधन पर साहित्यकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की. जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव साहित्यकार अलखदेव प्रसाद अचल, शंभु शरण सत्यार्थी, विजय सिंह सैनी, कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि कथाकार रवींद्र कालिया का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. […]
कथाकार के निधन पर शोकहसपुरा (औरंगाबाद).वरिष्ठ कथाकार व साहित्यकार रवींद्र कालिया के आकस्मिक निधन पर साहित्यकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की. जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव साहित्यकार अलखदेव प्रसाद अचल, शंभु शरण सत्यार्थी, विजय सिंह सैनी, कामख्या नारायण सिंह ने कहा कि कथाकार रवींद्र कालिया का निधन साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे कथा के माध्यम से गांव की तसवीर सचित्र उल्लेख करते थे.सामाजिक कार्यकर्ता की पुण्यतिथि 12 कोहसपुरा (औरंगाबाद). टनकुपी गांव में 12 जनवरी को सामाजिक कार्यकर्ता स्व मुनारिक यादव की चौथी पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर शैक्षणिक प्रतियोगिता में शामिल मेधावी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने दी. पुण्यतिथि के मौके पर कई राजनीतिक दल के नेता शामिल होंगे.