18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : अब तक 70 दावा-आपत्ति प्राप्त

औरंगाबाद प्रभात : पैक्स की मतदाता सूची को लेकर कल तक करें दावा-अपत्ति

औरंगाबाद प्रभात : पैक्स की मतदाता सूची को लेकर कल तक करें दावा-अपत्ति

दाउदनगर.

पैक्स की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होने के बाद दावा-आपत्ति की तिथि समाप्त होने में दो दिन शेष रह गये हैं. 22 अक्तूबर तक दावा-आपत्ति ली जानी है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. प्रखंड कार्यालय में एक अलग काउंटर बनाया गया है, जहां ग्रामीण किसान दावा-आपत्ति का प्रपत्र जमा कर रहे हैं. दाउदनगर प्रखंड में 13 पैक्सों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इन पैक्सों में अरई, चौरी, कनाप, गोरडीहा, संसा, तरारी, तरार, मनार, सिंदुआर, अंछा, बेलवां, करमा व महावर पैक्स शामिल हैं. शमशेर नगर और अकोढ़ा पैक्स का कार्यकाल अभी पूरा नहीं हुआ है.

नाम जोड़ने के लिए अधिकतर दावा-अपत्ति

पिछले दिनों बीडीओ की ओर से मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किये जाने के बाद दावा-आपत्ति दाखिल करने का दौर शुरू हो गया. प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को कार्यालय अवधि समाप्त होने तक 70 लोगों की ओर से दावा-आपत्ति दाखिल की जा चुकी थी. अब देखने लायक बात यह होगी कि शेष बचे दो दिनों में यह संख्या कहां तक पहुंचती है. सूत्रों से पता चला कि अधिकांश दावा-आपत्ति नाम जोड़ने को लेकर पहुंच रहे हैं.

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन होने के बाद पंचायतों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू है. जिन संभावित उम्मीदवारों के समर्थकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुट पाया है, उनके द्वारा वर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर किसानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया जा रहा है. अभी तक गोरडीहा, तरारी व मनार पैक्सों से ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं. वैसे एक चर्चा यह भी है कि वर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने अधिकांशत: अपने अनुकूल सदस्य बनाये हैं. पुराने मतदाताओं के साथ-साथ नये मतदाताओं का नाम अपनी इच्छानुसार जोड़ा है. इसके कारण भी ऐसी शिकायतें सुनने को मिल रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है. नवंबर में पैक्स चुनाव होना है, लेकिन अभी से ही संभावित उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास किया जा रहा है. एक तरफ जहां वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने की कवायद में जुटे हैं, तो दूसरी ओर संभावित प्रत्याशी अपना पक्ष मजबूत करने में लगे हैं.

25 अक्तूबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मो जफर इमाम ने बताया कि नाम जोड़ने या हटाने के लिए प्रपत्र तीन में व त्रुटि में सुधार के लिए प्रपत्र चार में किसान दावा-आपत्ति प्रखंड कार्यालय के निर्धारित काउंटर पर 22 अक्तूबर तक कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं. निर्धारित अवधि में निष्पादन किया जायेगा. 25 अक्तूबर को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें