विवेकानंद की जयंती मनेगी आज
विवेकानंद की जयंती मनेगी आज हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के ज्ञानकुंज के प्रांगण में एकल विद्यालय की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एकल विद्यालय के संघ सदस्य विजय कुमार अकेला ने की. 12 जनवरी को जयंती मनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. सुभाष चंद्र बोस, अभय […]
विवेकानंद की जयंती मनेगी आज हसपुरा (औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के ज्ञानकुंज के प्रांगण में एकल विद्यालय की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एकल विद्यालय के संघ सदस्य विजय कुमार अकेला ने की. 12 जनवरी को जयंती मनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. सुभाष चंद्र बोस, अभय कुमार पिंटू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. जयंती पर उनके विचारों पर प्रकाश डाला जायेगा.बहाली में विलंब पर शिक्षक अभ्यर्थियों में नाराजगीहसपुरा (औरंगाबाद).प्रखंड में उर्दू शिक्षकों की बहाली में हो रही विलंब से उर्दू अभ्यर्थियों ने नियोजन समिति के विरुद्ध नाराजगी जतायी है. नाराजगी जताते हुए अभ्यर्थियों में इजहार अहमद, रासिद करीम ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की लापरवाही से बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है. राज्य सरकार के आदेशानुसार उर्दू शिक्षकों का नियोजन 28 दिसंबर तक पूरा करना था और सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दे देना था, लेकिन हसपुरा प्रखंड में अब तक ऐसा नहीं हुआ.