माली लाइन में चार माह से नहीं आया पानी

माली लाइन में चार माह से नहीं आया पानी दाउदनगर (औरंगाबाद).सोन नहर के माली लाइन की निचली क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि हसपुरा प्रखंड के दर्जनों गांव में किसान पंपिंग सेट के सहारे खेती कर रहे हैं. डिंडिर गांव निवासी नरेंद्र कुमार, जयनंदन शर्मा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

माली लाइन में चार माह से नहीं आया पानी दाउदनगर (औरंगाबाद).सोन नहर के माली लाइन की निचली क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि हसपुरा प्रखंड के दर्जनों गांव में किसान पंपिंग सेट के सहारे खेती कर रहे हैं. डिंडिर गांव निवासी नरेंद्र कुमार, जयनंदन शर्मा ने बताया कि चार माह से नहर में एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा है. इससे डिंडिर, रतनपुर, बघोई, डुमरा सहित दर्जनों गांव में किसान गेहूं की सिंचाई पंपिंग सेट से कर रहे हैं. पानी आने की बाट जोहते हैं,परंतु कोई फायदा नहीं हो रहा है. जबकि अंगरेजों के जमाने में पानी उपलब्ध रहता था. इससे भरपूर पैदावार होती थी, पर अब किसान पंपिंग सेट के सहारे ही खेती कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version