मरहीधाम मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना के लिए कमेटी गठित

मरहीधाम मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना के लिए कमेटी गठित फोटो नंबर-3,परिचय- कमिटी की गठन के दौरान उपस्थित ग्रामीणदेवकुंड (औरंगाबाद).गोह के मरहीधाम मां सिंहवाहिनी मंदिर विकास समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान चोरी गयी मूर्ति बरामद होंने के बाद मूर्ति की पुनर्स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

मरहीधाम मंदिर में मूर्ति की पुनर्स्थापना के लिए कमेटी गठित फोटो नंबर-3,परिचय- कमिटी की गठन के दौरान उपस्थित ग्रामीणदेवकुंड (औरंगाबाद).गोह के मरहीधाम मां सिंहवाहिनी मंदिर विकास समिति की बैठक मंदिर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने की. इस दौरान चोरी गयी मूर्ति बरामद होंने के बाद मूर्ति की पुनर्स्थापना हेतु कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष दिलीप कुमार उर्फ रामजी, उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, कृष्ण अग्रवाल, विष्णु तिवारी, राजनंदन वर्मा, सचिव रामअवतार सिंह यादव, रामाशंकर मिश्र, बृजकिशेार वर्मा, मिथिलेश पासवान व दीपक उपाध्याय, कोषाध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह, उपकोषाध्यक्ष मुनारीक यादव, दिलीप स्वर्णकार, प्रवक्ता रामनरेश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, डाॅ लालमोहन यादव, मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार, अनुरूद्व विश्वकर्मा मुख्य रूप से चुने गये. मंदिर के विकास को लेकर तीन वर्षीय व्यवस्थापक का चयन किया गया. इसमें व्यवस्थापक नवीन कुमार सिंह सह व्यवस्थापक सुरेंद्र साव व देखरेख करने के लिए रामसेवक राम को चुना गया. इसके बाद 51 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि माता की मूर्ति चोरी के बाद पुलिस ने मूर्ति बरामद कर समिति को सौंप दिया है़ मूर्ति की पुनर्स्थापना करने के लिए काशी के विद्वान ब्राह्मणों को बुलाया जायेगा मूर्ति पुनर्स्थापना के लिए समय निर्धारण के लिए पुन: समिति की बैठक होगी और बैठक के दौरान तय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version