वृद्वापेंशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया प्रदर्शन
वृद्वापेंशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया प्रदर्शन11 माह से पैसे के लिए भटक रहे हैं हथियारा के लाभुकपहले बीडीओ, फिर डीएम और सीएम को आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने जतायी नाराजगी फोटो नंबर-4 परिचय- हथियारा गांव में प्रदर्शन करते लाभुक देवकुंड (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के हथियारा गांव में वृद्वापेंशन […]
वृद्वापेंशन नहीं मिलने पर लाभुकों ने किया प्रदर्शन11 माह से पैसे के लिए भटक रहे हैं हथियारा के लाभुकपहले बीडीओ, फिर डीएम और सीएम को आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने जतायी नाराजगी फोटो नंबर-4 परिचय- हथियारा गांव में प्रदर्शन करते लाभुक देवकुंड (औरंगाबाद).गोह प्रखंड के हथियारा गांव में वृद्वापेंशन का वितरण नहीं होने पर नाराज लाभुकों ने मुखिया के खिलाफ जम कर प्रर्दशन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व दिव्यांग लाभुक प्रसिद्ध मिस्त्री ने किया. प्रदर्शन के दौरान हथियारा पंचायत के मुखिया राजेश्वर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लाभुक मालती कुंअर, सुभगीया देवी, रामबचन ठाकुर, बजरंगी सिंह, रामप्रवेश सिंह, जगनारायण महतो, सरस्वती कुंअर, सूर्यमनी देवी सहित दर्जनों लोगों का कहना था कि मुखिया ने लगभग 11 माह से हथियारा गांव में पेंशन का वितरण नहीं किया है, मुखिया अपने चेहते को पैसे दिये हैं और हमलोग को नहीं दिया गया है. जिससे वंचित लाभुकों को दो वक्त की रोटी नहीं जुट पा रहा है. जब भी मुखिया से पेंशन बांटने की बात कहते हैं तो वे पैसे न आने का बहाना कर टरका देते हैं. सभी ग्रामीण ने हस्ताक्षरयुक्त कर आवेदन तीन सितंबर 2015 को प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. लेकिन कोई कार्रवई नहीं हुई. इसके बाद जिलाधिकारी को 10 सितंबर को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया, उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे थक हार कर हमलोगों ने मुख्यमंत्री को रजिस्ट्री के माध्यम से हस्ताक्षर युक्त आवेदन भेजा, पर उस पर भी अब तक कोई पहल नहीं हुई, जिससे अधिकारी के कार्यशैली से क्षुब्ध होकर सोमवार को प्रर्दशन कर रहे हैं. अगर प्रदर्शन के बावजूद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते हैं तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. हर कीमत पर सरकार द्वारा भेजा गया पैसा को मुखिया को गोलमटोल नहीं करने देंगे, इसके लिए रोड पर भी उतरना पड़ेगा तो पीछे नहीं रहेगे. क्या कहते हैं मुखियाइस संबंध में मुखिया राजेश्वर सिंह ने बताया कि जितना पैसा आया था उतना लाभुकों के बीच वितरण कर दिया गया है़ लाभुक के अनुसार पैसा नहीं आया है, इसलिए लाभुक वंचित रह गये हैं पैसा आने पर वितरण कर दिया जायेगा.