श्रमदान से लोगों ने की सड़क की मरम्मत

श्रमदान से लोगों ने की सड़क की मरम्मतनावाडीह रोड में तीन मुहान पर काफी दिनों से उभरे गड्ढे को कराया पक्कीकरण नगर पर्षद के तीन वार्डों की सीमा होने के कारण कोई नहीं दे रहा था ध्यान (फोटो नंबर-11)कैप्शन- श्रमदान से सड़क पर उभरे खाई का निर्माण करवाते लोग(लीड) औरंगाबाद (नगर) नगर पर्षद क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:03 PM

श्रमदान से लोगों ने की सड़क की मरम्मतनावाडीह रोड में तीन मुहान पर काफी दिनों से उभरे गड्ढे को कराया पक्कीकरण नगर पर्षद के तीन वार्डों की सीमा होने के कारण कोई नहीं दे रहा था ध्यान (फोटो नंबर-11)कैप्शन- श्रमदान से सड़क पर उभरे खाई का निर्माण करवाते लोग(लीड) औरंगाबाद (नगर) नगर पर्षद क्षेत्र के नावाडीह रोड स्थित तीन वार्डों के बीच हो होकर गुजरी सड़क पर उभरे गड्ढे से लोगों को परेशानी हो रही थी. पर रोटरी क्लब के पूर्व सचिव धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य लोगों द्वारा पैसे जमा कर अब इस परेशानी को दूर कर लिया गया है. नावाडीह रोड स्थित डाॅ वसीम के समीप से होकर गुजरी तीन मुहान रास्ते पर एक बड़ा खाई उभर आया था, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा था. इस रास्ते से हो होकर गुजरने वाले लोगों को दिन में भी चलना मुश्किल साबित हो रहा था. पिछले कई दिनों से लगातार इस खाई में गिर कर लोग घायल हो रहे थे. दर्जनों बाइक व रिक्सा सवार इस खाई की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं, वहीं पिछले 18 दिसंबर को एक वृद्ध महिला की मौत इसी खाई में गिरने से हो गयी थी. उभरे खाई के पास रहे दुकान रोटरी क्लब के पूर्व सचिव धर्मेंद्र गुप्ता ने अपने अन्य सहयोगियों से बात कर चंदे के रूप में पैसा जमा किया और सोमवार को उभरे खाई को पक्कीकरण कराया. हालांकि श्रमदान से बन रहे सड़क(खाई) के कारण गुप्ता सीनेमा हॉल, मदरसा रोड व जेल रोड से नावाडीह रोड में जाने वाली वाहन चालकों को रास्ते बदलने पड़े. धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह खाई तीन वार्ड पार्षदों के बीच पड़ता है, जिसके कारण आज पिछले दो-तीन माह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. अंत में समाजसेवियों के मदद से यहां पक्कीकरण करवाया . इससे लोगों में वार्ड पार्षदों के खिलाफ नाराजगी भी हैं. श्रमदान करने वालो में दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, मोहम्मद मुज्जफर, संजय कुमार, रिंकू सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version