21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत बोर्ड में शहर के विकास पर चर्चा

नगर पंचायत बोर्ड में शहर के विकास पर चर्चा साफ-सफाई कराने पर जोर नगर पंचायत के कोष में पड़े हैं 50 लाख 93 हजार रुपये फोटो नंबर-21, परिचय-नपं बोर्ड की बैठक करते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व अन्य वार्ड पार्षददाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

नगर पंचायत बोर्ड में शहर के विकास पर चर्चा साफ-सफाई कराने पर जोर नगर पंचायत के कोष में पड़े हैं 50 लाख 93 हजार रुपये फोटो नंबर-21, परिचय-नपं बोर्ड की बैठक करते मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद व अन्य वार्ड पार्षददाउदनगर (अनुमंडल). नगर पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक सोमवार को मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें शहर के विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक की देखरेख कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने करते हुए कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास से संबंधित निर्णय बैठक में लिये गये. बैठक की शुरूआत में गत बैठक की संपुष्टि के दौरान वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी ने कहा कि वार्ड संख्या दो की दो विकास योजनाओं के स्थल पर ठेकेदार द्वारा बोर्ड नहीं लगवाया गया है. 15 मई की बैठक के दौरान अन्यान्य विषय में उनके द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के भौतिक सत्यापन का मुद्दा उठाते हुए एसडीओ से मांग की थी कि नगर पंचायत कार्यालय द्वारा साठ वर्ष या इससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किये जाने की व्यवस्था लागू की जाये. इस संबंध में नरेंद्र भगत द्वारा जानकारी दी गयी कि एसडीओ कार्यालय को इस संबंध में लिखा गया है, जवाब अपर्याप्त है. पुन: स्मार पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. इसके बाद गत बैठक की संपुष्टि की गयी. विकास पर चर्चा के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत में टेंडर के अलावे 14वीं वित आयोग की 50 लाख 93 हजार 496 रुपये बचे हुए हैं. सफाई पर चर्चा के दौरान इस मद में बचे रुपये खर्च करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, पूर्व नपं अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद बसंत कुमार, रसीदा खातून, हसीना खातून, शकीला बानो, संजय प्रसाद, कमला देवी, खूबलाल प्रसाद, रविरंजन स्वर्णकार, पुष्पा देवी, ममता देवी, गुड़िया देवी मौजूद थीं. काम नहीं हुआ शुरू : नपं बोर्ड की बैठक में वयोवृद्ध वार्ड पार्षद जागेश्वरी देवी ने कहा कि वार्ड संख्या एक में सुरेंद्र चौधरी के घर से ज्ञान गंगा तक पीसीसी सड़क निर्माण का टेंडर 2013 में ही कराया गया था. अब तक इस पर काम नहीं हुआ. उन्होंने कारवाई करने की मांग करते हुए यह भी सवाल उठाया कि किसी योजना की शुरूआत वार्ड संख्या एक से क्यों नहीं की जाती ?

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें