मदनपुर पीएचसी की रोगी कल्याण समिति भंग
मदनपुर पीएचसी की रोगी कल्याण समिति भंग मदनपुर(औरंगाबाद).प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में रोगी कल्याण समिति को भंग कर दिया गया. इस समिति के अध्यक्ष डाॅ नवल किशोर सिंह ने कहा कि जो सदस्य तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिये हैं. उनको इस समिति से हटा कर पुन: नयी समिति का गठन 28 जनवरी को […]
मदनपुर पीएचसी की रोगी कल्याण समिति भंग मदनपुर(औरंगाबाद).प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में रोगी कल्याण समिति को भंग कर दिया गया. इस समिति के अध्यक्ष डाॅ नवल किशोर सिंह ने कहा कि जो सदस्य तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिये हैं. उनको इस समिति से हटा कर पुन: नयी समिति का गठन 28 जनवरी को आमसभा में किया जायेगा. इस बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ राजनंदन चौधरी, प्रमुख उत्तम पासवान, संजय शर्मा, विमला देवी, जिला पार्षद प्रफुल्ल सिंह, डाॅ कृष्णवल्लभ सिंह आदि उपस्थित थे.