पुलिस को अपराधी खुलेआम दे रहे चुनौती अंबा (औरंगाबाद). पुलिस की मुस्तैदी व कार्रवाई के बाद भी लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार की रात एरका कॉलोनी के समीप जिस तरह अपराधियों ने गोली मार कर बाइक लूट की घटना का अंजाम दिया है इससे लोगों में भय है. शाम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिये, जो हैरत की बात है. ऐसा नहीं की पुलिस मुस्तैद नहीं है. पुलिस गस्त के साथ प्रत्येक दिन वाहन की सघन जांच भी की जा रही है. पिछले दिनों पीएनबी माली के प्रबंधक के साथ बैग लूट की घटना हो या फिर माली थाने के पुलिस पदाधिकारी के साथ बाइक लूट की. दोनों घटना का उद्भेदन हुआ और इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया. पुलिस घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने की भरपूर प्रयास कर रही है पर अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही तो अपराधी खुलआम चुनौती दे रहे हैं.अपराधियों का नहीं मिला कोई सुराग : रविवार को एरका कॉलोनी एनएच 139 पर अपराधियों ने जिसे गोली मार कर बाइक, रुपये व मोबाइल छीने वह व्यवसायी अवध शर्मा नवीनगर थाना क्षेत्र के कुशा गांव के रहनेवाले हैं. अंबा के नवीनगर रोड में उसका फोटो फ्रेमिंग की दुकान है. वह किराये के मकान में अंबा में रहते हैं. जानकारी के अनुसार, वह हरिहरगंज से अपने पैसन प्रो बाइक से अंबा लौट रहे थे, तभी एरका कॉलोनी के समीप अपराधियों ने निशाना बनाया और गोली मार कर बाइक छीन कर भागने में सफल हो गये. हालाकि घटना की सूचना मिलते ही अंबा व कुटुंबा की पुलिस जांच में जुट गयी, पर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला. ऐसा माना जा रहा है कि घटना के बाद अपराधी लिंक रोड से भाग निकलते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस को अपराधी खुलेआम दे रहे चुनौती
पुलिस को अपराधी खुलेआम दे रहे चुनौती अंबा (औरंगाबाद). पुलिस की मुस्तैदी व कार्रवाई के बाद भी लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार की रात एरका कॉलोनी के समीप जिस तरह अपराधियों ने गोली मार कर बाइक लूट की घटना का अंजाम दिया है इससे लोगों में भय है. शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement