भाग निकले अपराध की योजना बनाते अपराधी
भाग निकले अपराध की योजना बनाते अपराधी देशी राइफल बरामद, छह पर दर्ज हुई प्राथमिकी औरंगाबाद/नवीनगर.नवीनगर थाना क्षेत्र के कुरमी पोखरा गांव में अपराध की योजना बनाते अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया. रविवार की शाम जैसे ही पुलिस पहुंची,वैसे ही अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल बरामद […]
भाग निकले अपराध की योजना बनाते अपराधी देशी राइफल बरामद, छह पर दर्ज हुई प्राथमिकी औरंगाबाद/नवीनगर.नवीनगर थाना क्षेत्र के कुरमी पोखरा गांव में अपराध की योजना बनाते अपराधियों के मंसूबे को पुलिस ने नाकाम कर दिया. रविवार की शाम जैसे ही पुलिस पहुंची,वैसे ही अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने एक देशी राइफल बरामद किया. हालांकि अपराधी भागने में सफल हो गये. इस मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अपने ही बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें कुरमी पोखरा निवासी संतोष पासवान, पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी मुकेश पासवान, कुश पासवान के अलावे तीन अन्य अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी.