रक्शिा ठेला चालक का बेटा निकला नकली नोटों का सौदागर

रिक्शा ठेला चालक का बेटा निकला नकली नोटों का सौदागर मदनपुर(औरंगाबाद).रविवार को गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़े पांच लाख रुपये का नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तस्कारों का तार मदनपुर से जुड़ा है. एटीएस व एनआइए की टीम ने डोभी से घोड़ाघाट जाने वाली नहर के पास से जिन छह लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:25 PM

रिक्शा ठेला चालक का बेटा निकला नकली नोटों का सौदागर मदनपुर(औरंगाबाद).रविवार को गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़े पांच लाख रुपये का नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तस्कारों का तार मदनपुर से जुड़ा है. एटीएस व एनआइए की टीम ने डोभी से घोड़ाघाट जाने वाली नहर के पास से जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें खिरियावां का अरविंद पासवान भी शामिल है. अरविंद पासवान उर्फ लेरू पासवान के पिता रामानंद पासवान उर्फ बेलू पासवान ठेला रिक्शा चला कर परिवार का परवरिश करता है. बीए पास अरविंद पासवान नौकरी नहीं मिलने पर घर पर ही कोयला व कुट्टी की दुकान चला कर घर की आर्थिक हालत में सहयोग करता था. सूत्रों की माने तो अरविंद को शीघ्र ही पैसे वाले बनने की सनक सवार हो गयी. खिरियावां गांव के एक व्यक्ति पहले से ही नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त था,जिसके माध्यम से अरविंद भी जुड़ गया. बाहर से नकली नोट लाकर खिरियावां, मदनपुर सहित औरंगाबाद जिला के क्षेत्रों में अपने एजेंटों के माध्यम से सप्लाइ किया करता था. अरविंद के कुछ दोस्त नाम नहीं छापे जाने के शर्त पर बताया कि 25 प्रतिशत कमीशन पर हम लोगों को भी नकली नोट को बाजारों में सप्लाइ करने हेतु अक्सर वह कहा करता था, लेकिन गलत धंधा होने के कारण हम लोग तैयार नहीं हुए. तभी तो हम लोग सोचते थे कि कुछ ही महीनों में यह गरीब बेरोजगार युवक आखिर पैसे वाला कैसे बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version