ओवरब्रिज नहीं होने से जाम की समस्या

ओवरब्रिज नहीं होने से जाम की समस्या फोटो नंबर-7, परिचय-रेलवे फाटक बंद होने पर जामं में फंसे रहते है लोगरफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज-गोह रोड पर स्थित रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. रफीगंज से गोह, बैदराबाद, दाउदनगर, गया, पटना के लिए यह मुख्य सड़क है. यहां गया-मुगलसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:41 PM

ओवरब्रिज नहीं होने से जाम की समस्या फोटो नंबर-7, परिचय-रेलवे फाटक बंद होने पर जामं में फंसे रहते है लोगरफीगंज (औरंगाबाद).रफीगंज-गोह रोड पर स्थित रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. रफीगंज से गोह, बैदराबाद, दाउदनगर, गया, पटना के लिए यह मुख्य सड़क है. यहां गया-मुगलसराय रेलवे लाइन की क्रासिंग है. इस रेलवे लाइन से लंबी दूरी की गाड़ियों का आवागमन होता है, जिससे प्रत्येक पांच मिनट के अंदर रेलवे फाटक बंद करना पड़ता है. रेलवे फाटक बंद होने से प्रतिदिन सैकड़ों लोग छोटी-बड़ी वाहनों के साथ जाम में फंसे रहते हैं. शहरवासियों द्वारा क्रासिंग पर ओवरब्रित बनाने की मांग राज्य व रेलवे विभाग से बराबर की गयी है,लेकिन आज तक इस काम के लिए संबंधित पदाधिकारी उदासीनता ही दिखाये हैं. पूर्व प्रमुख राजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस गुमटी के पास ओवरब्रिज बनने के बाद ही लोगों को जाम से निजात मिल सकता है. पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है रेलवे पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था, लेकिन उनका कहना है कि ओवरब्रिज बनाने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है.

Next Article

Exit mobile version