विधि संघ प्रांगण में स्थापित होगी रामविलास बाबू की मूर्ति

विधि संघ प्रांगण में स्थापित होगी रामविलास बाबू की मूर्ति दाउदनगर(औरंगाबाद).विधि संघ, दाउदनगर के प्रांगण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व राम विलास सिंह की मूर्ति की स्थापना शीघ्र की जायेगी. विधि संघ द्वारा इसके लिए निर्माण कराया जा रहा है. विधि संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सचिव बैद्यनाथ प्रसाद, अधिवक्ता उमेश सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:55 PM

विधि संघ प्रांगण में स्थापित होगी रामविलास बाबू की मूर्ति दाउदनगर(औरंगाबाद).विधि संघ, दाउदनगर के प्रांगण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व राम विलास सिंह की मूर्ति की स्थापना शीघ्र की जायेगी. विधि संघ द्वारा इसके लिए निर्माण कराया जा रहा है. विधि संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सचिव बैद्यनाथ प्रसाद, अधिवक्ता उमेश सिंह, कुमार शिवेंद्र, जनेश्वर सिंह, रामनरेश सिंह ने बताया कि राम विलास बाबू ने दाउदनगर को अनुमंडल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने इसके लिए आजीवन संघर्ष किया तथा मंत्री बनते ही दाउदनगर को अनुमंडल का दर्जा मिला था. इसके कारण आज लोगों को न्याय के लिए औरंगाबाद नहीं जाना पड़ता है. उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए अनुमंडल प्रांगण में उनकी मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए आम जनता से सहयोग की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version