नगर थाने की कमान एसके सुमन को
नगर थाने की कमान एसके सुमन को प्रभार लेने के बाद कहा अपराध पर लगेगा लगामनगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर जाने पर एसपी ने एसके सुमन को दी नयी जिम्मेवारी(फोटो नम्बर-8)परिचय-प्रभार लेते नगर थानाध्यक्ष सुमन औरंगाबाद (नगर) नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण पुलिस […]
नगर थाने की कमान एसके सुमन को प्रभार लेने के बाद कहा अपराध पर लगेगा लगामनगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर जाने पर एसपी ने एसके सुमन को दी नयी जिम्मेवारी(फोटो नम्बर-8)परिचय-प्रभार लेते नगर थानाध्यक्ष सुमन औरंगाबाद (नगर) नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर चले जाने के कारण पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रफीगंज सर्किल इंस्पेक्टर एसके सुमन को नगर थाने की कमान सौपी है. मंगलवार को श्री सुमन 27 वें थानाध्यक्ष के पद पर नगर थाने में प्रभार लिया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही शहर के भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. नये थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि शहर में जो लगातार वाहनों की चोरी, छिनतई की घटना घट रही है उस पर रोक लगाना है. टीम वर्क के साथ हम खुद से इस पर काम करेंगे. अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शहर के चौक-चौराहों पर जो लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. शहर में अमन चैन कायम करेंगे. एसके सुमन औरंगाबाद जिले में पहले भी मुफस्सिल, बारुण, मदनपुर जैसे बड़े थानों में थानाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. उस दौरान उन्होंने नक्सलियों व अपराधियों पर कार्रवाई की थी.