स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोतफोटो नंबर-4,परिचय-विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते विजय कुमार अकेला व अन्य हसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के रामजानकी धर्मशाला प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती एकल विद्यालय व ग्राम स्वराज मंच की ओर से मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक विजय कुमार अकेला ने की. मौके पर बड़ी संख्या में एक […]
स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोतफोटो नंबर-4,परिचय-विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते विजय कुमार अकेला व अन्य हसपुरा(औरंगाबाद).हसपुरा बाजार के रामजानकी धर्मशाला प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती एकल विद्यालय व ग्राम स्वराज मंच की ओर से मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक विजय कुमार अकेला ने की. मौके पर बड़ी संख्या में एक विद्यालय व ग्राम स्वराज मंच के महिला व पुरुष उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विजय कुमार अकेला, अभय कुमार पिंटू, वीरेंद्र कुमार उर्फ विधायक सुभाष चंद्र बोस, डाॅ ब्रहमदेव प्रसाद, रामध्यान पासवान, सुनील खत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. उनमें त्याग की अखंड भावना समाहित था. उन्होंने कहा कि उनके बताये गये 10 सूत्री शिक्षा पद्धति को अपना कर ही भारत विश्व गुरू बन सकता है. स्वामी जी ने कहा था कि हर व्यक्ति में भगवान की शक्ति होती है. मौके पर सुजीत कुमार लाला, ब्रजेश कुमार, अर्पणा भारती, अनिता कुमारी, संगीता देवी, कंचन कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी व अन्य मौजूद थे़