व्यक्तत्वि को बहुआयामी बनाये बच्चे
व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाये बच्चे युवा दिवस पर प्रतियोगिताओं में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित फोटो नंबर-31, परिचय-पुरस्कृत करते निदेशक डा शंभू शरण सिंहदाउदनगर (अनुमंडल). आपके अंदर सब कुछ है. आप सब कुछ या बहुत कुछ कर सकते हैं. बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाना चाहिए. ये बातें […]
व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाये बच्चे युवा दिवस पर प्रतियोगिताओं में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित फोटो नंबर-31, परिचय-पुरस्कृत करते निदेशक डा शंभू शरण सिंहदाउदनगर (अनुमंडल). आपके अंदर सब कुछ है. आप सब कुछ या बहुत कुछ कर सकते हैं. बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग अपने व्यक्तित्व को बहुआयामी बनाना चाहिए. ये बातें विवेकानंद मिशन स्कूल में युवा दिवस पर पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं व नेशनल स्तर के आयोजनों में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए निदेशक डाॅ शंभु शरण सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सपने देखो, जब भी देखो तो बड़े सपने देखो. इससे कामयाबी मिलती है. स्वामी विवेकानंद की जयंती है, इस अवसर पर निर्विकल्प संकल्प लो. संकल्प जिसका कोई विकल्प न हो. संत विवेकानंद ने विश्व मंच पर समरस समाज व सर्वधर्म समभाव की अद्भूत समंवित पर व्याख्यान दिया. इसका पूरी दुनिया ने लोहा माना. उन्होंने ज्ञान तरंग सीजन पांच की चर्चा की. स्मारिका के प्रकाशन समेत अन्य विकास कार्यों व उपलब्धियों को व्यक्त किया. इंडियन नेशनल साइंस कांग्रेस में सफल दो टीम के लिए अदयंत वत्स व आकाश कुमार, राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी में बिहार की टीम में शामिल अन्नपुर्णा कुमारी, इंटर स्टेट जूनियर रेड क्रास ट्रेनिंग कैंप में शामिल बेस्ट कोर्डीनेटर अवार्ड शिक्षिका विप्पलवी व वसुन्धरा को मिला. इसके अलावा दो गोल्ड, एक कांस्य व एक सिल्वर जीतने वाली टीम की किंजल प्रिया, प्रीति सिंह, मीसा कुमारी, कोमल कश्यप, युक्ता शर्मा, काजल व अदयंत वत्स को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मैनेजर सुनील कुमार सिंह, दिनकर शर्मा, रविशंकर कुमार और ब्रजेश कुमार ने मंच व्यवस्था संभाला.