होमगार्ड जवान करें अनुशासन के साथ काम : रश्मि
होमगार्ड जवान करें अनुशासन के साथ काम : रश्मिऔरंगाबाद (नगर) बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को जिला समादेष्टा रश्मि ने रोस्टर के तहत कमान काटी. उन्होंने सभी होमगार्ड जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी गृहरक्षक ड्यूटी में जा रहे हैं वे ईमानदारी व विश्वास के साथ काम करेंगे. किसी तरह की […]
होमगार्ड जवान करें अनुशासन के साथ काम : रश्मिऔरंगाबाद (नगर) बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को जिला समादेष्टा रश्मि ने रोस्टर के तहत कमान काटी. उन्होंने सभी होमगार्ड जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी गृहरक्षक ड्यूटी में जा रहे हैं वे ईमानदारी व विश्वास के साथ काम करेंगे. किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतेंगे. इससे पुलिस प्रशासन की अहमियता खराब होती है. रश्मि ने गृह रक्षकों को अपने कर्तव्यों को निष्ठा से करने की सलाह दी. गृह रक्षक की सुरक्षा आज बेहद मानी जा रही है. कार्य निष्ठा से करनेवाले लोगों को उन्होंने काफी सराहा. इस मौके पर कंपनी कमांडर हरषू चौधरी, शुकूल प्रसाद, लक्ष्मी साह, मनोज राम, सत्यनारायण यादव, दिलकेश्वर सिंह, सुशील पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.