डिमांड बना धान खरीद में अड़चन
डिमांड बना धान खरीद में अड़चनपैक्स अध्यक्षों ने समस्या से अधिकारियों को कराया अवगतफोटो नंबर- 37,38,परिचय- बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष, बैठक में शामिल अधिकारीअंबा(औरंगाबाद). किसानों के अपने नाम से जमीन का डिमांड नहीं होने से धान खरीद में परेशानी हो रही है. जिनके नाम से रसीद कटती है उसमें से कई की मृत्यु हो […]
डिमांड बना धान खरीद में अड़चनपैक्स अध्यक्षों ने समस्या से अधिकारियों को कराया अवगतफोटो नंबर- 37,38,परिचय- बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष, बैठक में शामिल अधिकारीअंबा(औरंगाबाद). किसानों के अपने नाम से जमीन का डिमांड नहीं होने से धान खरीद में परेशानी हो रही है. जिनके नाम से रसीद कटती है उसमें से कई की मृत्यु हो गयी है या फिर वे बाहर हैं, ऐसी स्थिति में धान की बिक्री करना संभव नहीं है. पैक्स अध्यक्षों ने इस समस्या से अधिकारियों को मंगलवार को अवगत कराया. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया उरांव, बीसीओ महफुज आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे. बीसीओ ने धान खरीद के नियम से अवगत कराते हुए कहा कि किसान अपना दस्तावेज पैक्स अध्यक्ष को देंगे. दस्तावेज की जांच करने के बाद पैक्स दूसरे दिन धान की खरीद करेगी और इसके बाद सीओ कार्यालय से इंफार्समेंट निर्गत किया जायेगा. खरीद हुए धान को पैक्स रजिस्टर्ड मिल में देंगे और मिल से चावल सीएमआर गोदाम में दिया जायेगा. इसके बाद पैक्स का पैसा भुगतान होगा. जिन किसानों के नाम डिमांड नहीं है उन्हें अपने हिस्से के जमीन का कोर्ट से शपथ पत्र देना होगा. शपथ पत्र के आधार पर उनके हिस्से की जमीन के उत्पादन का इन्फोर्समेंट निर्गत किया जायेगा. बीडीओ ने टारगेट व निमावली का अनुपालन करते हुए धान क्रय में तेजी लाने की बात कही. सीओ ने कहा कि किसानों को एलपीसी के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा बल्कि दो दिनों में ही निर्गत कर दिया जायेगा. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष मालती गुप्ता, नीलम सिंह, छोटेलाल पांडेय, धनंजय कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कपिल पांडेय, जितेंद्र कुमार सिंह आदि थे.