व्यापार मंडल को हो कार्यालय उपलब्ध
व्यापार मंडल को हो कार्यालय उपलब्ध फोटो नंबर-36,परिचय-बीडीओ अशोक प्रसाद से मिलते व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक कुमारदाउदनगर (अनुमंडल) .दाउदनगर व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बीडीओ अशोक प्रसाद से मिल कर व्यापार मंडल के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने बीडीओ से कहा कि सोमवार को व्यापार मंडल कार्यकारिणी की […]
व्यापार मंडल को हो कार्यालय उपलब्ध फोटो नंबर-36,परिचय-बीडीओ अशोक प्रसाद से मिलते व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक कुमारदाउदनगर (अनुमंडल) .दाउदनगर व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बीडीओ अशोक प्रसाद से मिल कर व्यापार मंडल के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने बीडीओ से कहा कि सोमवार को व्यापार मंडल कार्यकारिणी की बैठक में उनसे आग्रह करने का निर्णय लिया गया है. व्यापार मंडल का पुराना कार्यालय व गोदाम पूरी तरह जर्जर स्थिति में है. किसान हित में सुचारु रूप से कार्यालय चलना अत्यंत आवश्यक है. धान खरीद, खाद वितरण समेत किसान हित के कई कार्य व्यापार मंडल द्वारा किये जाते हैं. ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि इसका अलग कार्यालय हो, जहां किसान आसानी से पहुंच कर अपनी समस्या रख सकें और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें. अध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना है और इस दिशा में सहयोग करने का आश्वासन दिया है.