चोर का शोर कर युवक को बेरहमी से पीटा

चोर का शोर कर युवक को बेरहमी से पीटालोगों ने अधमरा कर किया पुलिस के हवाले (फोटो नंबर-15)कैप्शन- सदर अस्पताल मे इलाजरत जख्मी औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद के देव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कुछ लोगों ने चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा कि वह चलने से भी लाचार हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:55 PM

चोर का शोर कर युवक को बेरहमी से पीटालोगों ने अधमरा कर किया पुलिस के हवाले (फोटो नंबर-15)कैप्शन- सदर अस्पताल मे इलाजरत जख्मी औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद के देव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कुछ लोगों ने चोर समझ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. उसे इतना पीटा कि वह चलने से भी लाचार हो गया. आखिरकार जब पिटाई से लोगों का मन भर गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी अजय साव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने उसकी हालत बेहद गंभीर बतायी है. घटना सोमवार की देर शाम की है. जख्मी युवक अपना घर बताने में भी असमर्थ है, लेकिन पता चला है कि वह गोह थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. मिली जानकारी के अनुसार, देव के बांके पुल के समीप एक घर से उसे लोगों ने पकड़ा और फिर चोर समझ कर जम कर पिटाई की. इसकी सूचना थाने को दी, तो देव थाने की पुलिस पहुंची और उसे भीड़ से बचाते हुए पीएचसी देव लायी, जहां इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. यह भी जानकारी मिली है कि वह चोरी के नियत से घर में घुस रहा था. हालांकि, भीड़ में शामिल कोई भी व्यक्ति शिकायत करने नहीं पहुंचा. इधर, कुछ होश आने के बाद जख्मी अजय ने बताया कि वह अपने भाई के ससुराल केताकी जा रहा था. शाम होने के बाद एक घर की सीढ़ी पर सोने के लिए बैठा, उसी वक्त चोर-चोर का शोर मचा कर कुछ लोगों ने पकड़ लिया और फिर बेरहमी से पिटाई की. कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया गया. देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वह व्यक्ति नशे में धुत था. क्या मामला हुआ इसकी जांच की जा रही है. हालांकि कोई भी व्यक्ति ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version