मैथ्स ओलिंपियाड में राइज हाइस्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

मैथ्स ओलिंपियाड में राइज हाइस्कूल के बच्चों ने मारी बाजी औरंगाबाद (सदर)इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपयाड के प्रथम चरण में मदनपुर प्रखंड के एरकी कला स्थित राइज हाइ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के पांच छात्रों का चयन टॉप फाइव में हुआ है. जो अगले चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:28 PM

मैथ्स ओलिंपियाड में राइज हाइस्कूल के बच्चों ने मारी बाजी औरंगाबाद (सदर)इंटरनेशनल मैथ्स ओलिंपयाड के प्रथम चरण में मदनपुर प्रखंड के एरकी कला स्थित राइज हाइ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के पांच छात्रों का चयन टॉप फाइव में हुआ है. जो अगले चरण में भाग लेंगे. कक्षा तृतीय के छात्र सुभाष कुमार ने इंटरनेशनल रैंक में छठा व स्टेट रैंक में स्थान लाकर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. प्राचार्य सुस्मिता व विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version