शक्षिकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित
शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावितमदनपुर (औरंगाबाद).उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगरे में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित है. विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक कुल 337 स्टूडेंट्स हैं. पर पढ़ाने के लिए मात्र चार शिक्षक कार्यरत है. इसके साथ ही विद्यालय के पास 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. इसमें छह […]
शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावितमदनपुर (औरंगाबाद).उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंगरे में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित है. विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक कुल 337 स्टूडेंट्स हैं. पर पढ़ाने के लिए मात्र चार शिक्षक कार्यरत है. इसके साथ ही विद्यालय के पास 10 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. इसमें छह कमरे बनाये गये है. दो कमरे पुराने व जर्जर होने से बच्चों का रिस्क शिक्षक नहीं ले पाते हैं. एक कमरे में ऑफिस है. इस वजह से सभी बच्चें तीन कमरे में पढ़ने के लिए बाध्य है. प्रधानाध्यापिका मंजु कुमारी ने कहा कि विद्यालय में कमरे की कमी से बच्चों को सही शिक्षा देने में हम असमर्थ हैं.