कुछ अधिकारी को मार सकते हैं नक्सली, पर जीत नहीं सकते

नवीनगर (औरंगाबाद) : पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करनेवाले इनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर संजय यादव के गांव बेल बिगहा में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही माओवादियों द्वारा उड़ाये गये संजय यादव के घर के निर्माण के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:47 AM

नवीनगर (औरंगाबाद) : पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करनेवाले इनामी भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर संजय यादव के गांव बेल बिगहा में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर सह कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही माओवादियों द्वारा उड़ाये गये संजय यादव के घर के निर्माण के लिए जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने संयुक्त रूप से नींव रखी.

इसके साथ ही समारोह आयोजित कर सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया तथा रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा लगाये गये मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दीप जला किया. जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी परिस्थिति व समस्याओं की वजह से मुख्यधारा से भटक चुके तथाकथित लोग सामान्य धारा में लौट आयें. आगे कहा कि लोगों को बेवजह परेशान करने से किसी का भला होनेवाला नहीं है. हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं होती है.

हम नक्सलियों को अपना दुश्मन नहीं मानते उन्हें भी अपने भाई के समान समझते हैं. क्योंकि वे भी इसी हिंदुस्तान के वासी हैं. उनके वजह से हर कौम के लोग परेशान हैं. समाज में हो रहे विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से जो नक्सली लेवी वसूलते हैं. उस पैसे से बंदूक व बम खरीदते है. वे क्यों नहीं उस पैसे से लोगों की मदद कर देते और विकास कार्यों में लगा देते. हर व्यक्ति के जीवन में समस्याएं होती है. इसी नाते उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने की अपील कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी को नक्सली मार सकते हैं, पर जीत नहीं सकते. हम सब जब तक शांत हैं छोटी-मोटी बाजी को वे जीत जाते हैं तथा लोगों को बरगला कर भीड़ जमा करते है.

जबकि सही मायने में इसमें कुछ चंद लोग ही शामिल होते हैं. संजय यादव के उड़ाये गये घर का निर्माण के लिए तमाम लोगों का मिल रहे सहयोग की सराहना की तथा सामान्य से हट कर इंदिरा आवास का लाभ के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी समाजसेवियों से प्राप्त हो रहे सहयोग की प्रसंशा की. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि नक्सलियों का यह संगठन कुछ लोगों का है, जो अपने स्वार्थ के लिए जुड़े हुए है. उसकी पूर्ति वे लेवी के माध्यम से पूरा करते हैं.

इस अवसर पर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर चंद्र कुमार, माली थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रेडक्रॉस चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल, चिकित्सक विनोद कुमार, समाजसेवी रंजीत सिंह समेत व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की देखरेख लखराज पांडेय ने की.

Next Article

Exit mobile version