Advertisement
खुली पोस्टऑफिस की पहली एटीएम
बैंक के प्रारूप पर करेगी काम, हेड पोस्टऑफिस में ग्राहकों को मिली नयी सुविधा औरंगाबाद (सदर) : औरंगाबाद हेड पोस्टऑफिस में सीबीएस की शुरुआत के साथ एटीएम का भी शुभारंभ किया गया. मंगलवार को शहर के प्रधानडाक घर के एटीएम का उद्घाटन डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक व हेड पोस्टमास्टर लखन प्रसाद ने फीता काट […]
बैंक के प्रारूप पर करेगी काम, हेड पोस्टऑफिस में ग्राहकों को मिली नयी सुविधा
औरंगाबाद (सदर) : औरंगाबाद हेड पोस्टऑफिस में सीबीएस की शुरुआत के साथ एटीएम का भी शुभारंभ किया गया. मंगलवार को शहर के प्रधानडाक घर के एटीएम का उद्घाटन डाक अधीक्षक विभूति शरण पाठक व हेड पोस्टमास्टर लखन प्रसाद ने फीता काट कर किया. शहर में पोस्टऑफिस की यह पहली एटीएम है.
उद्घाटन के साथ ही पैसे की निकासी प्रारंभ किया. इस दौरान डाक अधीक्षक ने कहा कि एटीएम सेवा पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू किये जाने से अब कभी भी बैंक की तरह एटीएम से पोस्टऑफिस के ग्राहक पैसे की निकासी कर सकेंगे. जिले के प्रधान डाक घर में इसकी सेवा शुरू करने के साथ ही सवा लाख ग्राहकों का इसका लाभ आसानी से मिलेगा. उन्होंने कहा कि बैंक की तरह अब पोस्ट ऑफिस भी पैसों की लेन देन का काम करेगी. ग्राहकों की सुविधा के लिए सीबीएस सेवा भी पोस्टऑफिस में लागू है.
हेड पोस्टमास्टर लखन प्रसाद ने कहा कि इस एटीएम से ग्राहक 25 हजार रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. प्रधान डाक घर में शहर के सवा लाख ग्राहकों का खाता है, जिन्हें एटीएम की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावे जो नये खाते भी खुलेंगे उन्हें एटीएम मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पोस्टऑफिस की यह जिले की पहली एटीएम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement