डीजल अनुदान के लिए लग रही लंबी लाइन
डीजल अनुदान के लिए लग रही लंबी लाइनहसपुरा (औरंगाबाद). रबी फसलों की पटवन किसानों व ब्लाॅक के अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. कृषि कार्यालय में डीजल अनुदान फाॅर्म जमा करने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है. कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार अपने क्षेत्र के किसानों से आवेदन जमा ले रहे […]
डीजल अनुदान के लिए लग रही लंबी लाइनहसपुरा (औरंगाबाद). रबी फसलों की पटवन किसानों व ब्लाॅक के अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. कृषि कार्यालय में डीजल अनुदान फाॅर्म जमा करने के लिए किसानों की लंबी लाइन लग रही है. कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार अपने क्षेत्र के किसानों से आवेदन जमा ले रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अद्यतन जमीन की रसीद की छायाप्रति, पटवन के लिए खरीदे गये डीजल की रसीद व बैंक खाते की छाया प्रति के साथ आवेदन लिया जायेगा. किसान सलाहकारों को कहा गया है कि किसानों से आवेदन लेने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतेंगे. किसानों को हर हाल में सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.