डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने किया प्रदर्शन

डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने किया प्रदर्शन अक्तूबर से राशन नहीं देने का आरोप लगा की नारेबाजी फोटो नंबर-16, परिचय-प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते लाभुकओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की करसांव पंचायत स्थित देवंचद गांव के सैकड़ों लाभुकों ने डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने के विरोध में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. डीलर शंकर दयाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:53 PM

डीलर के विरुद्ध लाभुकों ने किया प्रदर्शन अक्तूबर से राशन नहीं देने का आरोप लगा की नारेबाजी फोटो नंबर-16, परिचय-प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते लाभुकओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड की करसांव पंचायत स्थित देवंचद गांव के सैकड़ों लाभुकों ने डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने के विरोध में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. डीलर शंकर दयाल चंद्रवशी के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडीएस कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए शोभा देवी, सीता देवी, मीना कुंअर, तेतरी देवी, नीलम देवी, उषा कुंअर, कबूतरी देवी, सुरेश सिंह, संतोष कुमार, रामाधार सिंह, प्रसिद्ध ठाकुर, विश्वदेव सहित अन्य ने कहा कि डीलर शंकर दयाल चंद्रवंशी द्वारा अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर का राशन का उठाव कर लिया गया है. लेकिन लाभुकों के अनाज का वितरण नहीं किया गया है. अनाज का उठाव करने गये तो डीलर द्वारा धमकी भरी जवाब में बताया गया कि जहां जाना है वहां जाइये. इधर, लाभुकों ने कहा कि एमओ को इसकी लिखित शिकायत की गयी,लेकिन उसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया . बाध्य होकर पीडीएस कार्यालय पर आक्रोश जताया. ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि डीलर द्वारा लाभुकों के कार्ड पर अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर का वितरण अंकित कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियां ने दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी जांच करा कर लाइसेंस रद्द कराने की मांग की है. इस संबंध में एमओ सह बीडीओ कुमार शैलेंद्र के बताया कि जिला में बैठक चल रही है. इसकी सूचना बाद में बतायेंगे. इधर डीलर ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. बेवजह परेशान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version