स्वामी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान

स्वामी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान फोटो नंबर-23,परिचय- रैली में शामिल मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ के लोगनवीनगर (औरंगाबाद).मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ द्वारा नगर पंचायत नवीनगर में संदेश रथयात्रा व झांकी निकाली गयी. संदेश यात्रा रथ में सरस्वती विद्या केंद्र, इंडियन पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:54 PM

स्वामी जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचने का आह्वान फोटो नंबर-23,परिचय- रैली में शामिल मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ के लोगनवीनगर (औरंगाबाद).मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ द्वारा नगर पंचायत नवीनगर में संदेश रथयात्रा व झांकी निकाली गयी. संदेश यात्रा रथ में सरस्वती विद्या केंद्र, इंडियन पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थे. रैली व झांकी के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए जन-जन तक विवेकानंद का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया तथा समाजिक सहयोग व सद्भाव की भावना जीवन में अमल करने की बात कही. संदेश रथ शनिचर बाजार, दुर्गा चौक, मंगल बाजार, जनकपुर पोखरा आदि का भ्रमण किया. संघ के अध्यक्ष आमोद चंद्रवंशी विवेकानंद अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विवेक के साथ आनंद की प्राप्ति ही व्यक्ति को महान बनाता है. इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, रविस कुमार, शशांक मितल, मोहित कुमार, सुनील गुप्ता, सुनील भारती, अमित कश्यप, आनंद केसरी समेत कई लोग उपस्थित थे. उधर, अनुग्रह नारायण महाविद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मृत्युंजय पांडेय की अध्यक्षता में विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिंह ने संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद को युवाओं के प्रेरणास्रोत बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो चंद्रदीप सिंह ने उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया. इस मौके पर प्रो देवेंद्र सिंह, प्राचार्य डाॅ शैलज श्रीवास्तव, मदन रजक व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version