पुराने थानाध्यक्ष को दी गयी विदाई

पुराने थानाध्यक्ष को दी गयी विदाई(फोटो नंबर-24)कैप्शन- विदायी कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)नगर थानाध्यक्ष के पद पर रहे रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद मंगलवार की देर शाम थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. इस दौरान रविप्रकाश सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:54 PM

पुराने थानाध्यक्ष को दी गयी विदाई(फोटो नंबर-24)कैप्शन- विदायी कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद (नगर)नगर थानाध्यक्ष के पद पर रहे रवि प्रकाश सिंह को लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद मंगलवार की देर शाम थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने एक समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी. इस दौरान रविप्रकाश सिंह ने कहा कि काफी कम दिनों तक हमें नगर थाने में सेवा करने का मौका मिला. लेकिन जितना दिन थानाध्यक्ष रहे, हमें यह कभी नहीं महसूस हुआ कि मैं एक पुलिसवाले थे. यहां के लोग काफी अच्छे हैं. साथ ही पुलिस का सहयोग भी करते हैं. मैं जहां भी रहूंगा यहां के लोगों का हमेशा याद करूंगा. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि रविप्रकाश सिंह जितना दिन नगर थाने में रहे काफी सहयोग मिला. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इनसे काफी कुछ सीखने को मिला. मौके पर नये थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा मनोज कुमार, क्रांति रमण, रंजीत कुमार, दशरथ सिंह, शेखर सौरभ, रामपति चौधरी, संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version