औरंगाबाद कार्यालय : छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश व दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर प्रसन्नता जताते हुए भाजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि इस देश के युवा वर्ग ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया है.
साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार की उलटी गिनती शुरू होने का संकेत भी. उन्होंने दूरभाष पर दिये गये अपने बयान में कहा कि नरेंद्र मोदी के तरफ पूरा देश देख रही है. उनके लोकप्रियता के सामने कांग्रेस चारों खाने चीत हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में तो भाजपा ने कांग्रेस को ऐसी पटकनी दी है कि उसे कई दशक तक यह पराजय याद रहेगा. मतगणना तक कांग्रेसी नेता जीत का सपना देख रहे थे. लेकिन जब मतों की गिनती पूरी हुई तो इनके पांव के नीचे जमीन खिसक गयी. उन्होंने कहा कि इन चार राज्यों में जो परिणाम भाजपा के पक्ष में आये है वह संकेत दे रहा है कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी भारी बहुमत हासिल कर सरकार बनायेगी.
इसमें बिहार की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने भाजपा को अपार बहुमत देने के लिए युवा वर्ग के मतदाताओं को बधाई भी दी है.