कार्यालय में की तालाबंदी
औरंगाबाद (सदर) : शहर के महाराजगंज रोड स्थित कथित सेवी लिस्टेड शेयर कंपनी एलकेमिस्ट के अभिकर्ताओं ने कमीशन के मामले को लेकर जम कर मंगलवार को बवाल मचाया. एलकेमिस्ट कंपनी द्वारा अभिकर्ताओं को फाल्गुनी घोष इकाई स्कीम का कमीशन भुगतान कई दिनों से नहीं किये जाने पर गुस्से का इजहार किया. गुस्साये अभिकर्ताओं ने कंपनी […]
औरंगाबाद (सदर) : शहर के महाराजगंज रोड स्थित कथित सेवी लिस्टेड शेयर कंपनी एलकेमिस्ट के अभिकर्ताओं ने कमीशन के मामले को लेकर जम कर मंगलवार को बवाल मचाया. एलकेमिस्ट कंपनी द्वारा अभिकर्ताओं को फाल्गुनी घोष इकाई स्कीम का कमीशन भुगतान कई दिनों से नहीं किये जाने पर गुस्से का इजहार किया.
गुस्साये अभिकर्ताओं ने कंपनी कार्यालय पर हंगामा करते हुए कार्यालय में तालाबंदी भी कर दी. कमीशन को लेकर भड़के अभिकर्ताओं को देख एलकेमिस्ट कंपनी के शाखा प्रबंधक रामजी राय भाग खड़े हुए. करीब एक से डेढ़ घंटे तक कंपनी का कार्यालय परिसर में हंगामा होता रहा.
लोग अपना गुस्सा कंपनी के प्रबंधक व अधिकारियों पर जाहिर कर रहे थे. अभिकर्ता महेंद्र कुमार ने बताया कि एलकेमिस्ट कंपनी में करीब एक हजार से ऊपर अभिकर्ता कार्य करते है. इन अभिकर्ताओं में 60 से 65 अभिकर्ताओं का कमीशन कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी के प्रबंधक से जब कमीशन की मांग की जाती है तो वे सीधे देने से मुकर जाते है.
अभिकर्ताओं ने कमीशन भुगतान न होने की स्थिति में कार्यालय को नहीं खुलने देने की बात भी कही. इस दौरान अभिकर्ता जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, शिव शंकर प्रसाद, ओम प्रकाश सहित दर्जनों अभिकर्ता उपस्थित थे.