भव्य सूर्यमंदिर का हो रहा नर्मिाण, होगा यज्ञ

भव्य सूर्यमंदिर का हो रहा निर्माण, होगा यज्ञ (फोटो नंबर-31,परिचय-सोनतटीय क्षेत्र का निर्माणाधीन सूर्य मंदिरदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर के सोन तटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान तट पर सोन नदी के किनारे जन सहयोग से भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जो अंतिम चरण में पहुंच गया है. दाउदनगर के मौलाबाग में ऐतिहासिक सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 8:14 PM

भव्य सूर्यमंदिर का हो रहा निर्माण, होगा यज्ञ (फोटो नंबर-31,परिचय-सोनतटीय क्षेत्र का निर्माणाधीन सूर्य मंदिरदाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर के सोन तटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान तट पर सोन नदी के किनारे जन सहयोग से भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जो अंतिम चरण में पहुंच गया है. दाउदनगर के मौलाबाग में ऐतिहासिक सूर्य मंदिर है. सोननदी के किनारे सूर्य मंदिर का निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. लगभग सात-आठ साल पहले दान में मिली जमीन पर सूर्य मंदिर निर्माण समिति द्वारा निर्माण शुरू कराया गया था. जो बीच में बंद हो गया था. पुन: करीब छह महीना पूर्व निर्माण शुरू कराया गया. करीब एक माह में काम पूरा हो जाने की उम्मीद है. वाराणसी में भगवान भास्कर की संगमरमर की प्रतिमा बनवाई जा रही है. साथ में हनुमान जी व भगवान शिव की प्रतिमा भी स्थापित करने का प्रयास है. समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि एक मार्च से सात मार्च तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कराया जाना है. इसमें चित्रकुट, वृंदावन समेत अन्य स्थानों से कई प्रख्यात विद्वान पहुंचेंगे. महायज्ञ को ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु यज्ञ कमेटी से जुटे. इसी प्रयास के मद्देनजर 14 जनवरी की शाम में स्थानीय हनुमान मंदिर में बैठक होगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके.

Next Article

Exit mobile version