सफल प्रतिभागी किये गये सम्मानित

सफल प्रतिभागी किये गये सम्मानित फोटो नबर -6,परिचय- कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए विजय कुमार अकेलादेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के टनकुपी गांव में समाजसेवी मुनारिक यादव की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित कर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख लालबाबु यादव ने की. कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 8:30 PM

सफल प्रतिभागी किये गये सम्मानित फोटो नबर -6,परिचय- कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए विजय कुमार अकेलादेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के टनकुपी गांव में समाजसेवी मुनारिक यादव की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित कर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रमुख लालबाबु यादव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मुनारिक यादव के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. संबोधित चनारिक यादव, सुरेश यादव, रामलखन यादव, सत्येंद्र यादव, अजय यादव, सत्येंद्र यादव, कृष्णा यादव, मिन्टु शर्मा, विजय कुमार अकेला ने किया. इस दौरान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम अमन राज, द्वितीय अमरजीत कुमार व तृतीय आदेश सलील व ग्रुप बी में प्रथम अभय कुमार, द्वितीय सौरभ कुमार व तृतीय राजकुमार, ग्रुप सी में प्रथम नितीश कुमार, द्वितीय प्रतिमा कुमारी व तृतीय बिक्रम कुमार को स्थान प्राप्त हुआ. दौड़ में प्रथम कौशल कुमार, द्वितीय अशोक कुमार व तृतीय पवन कुमार को स्थान प्राप्त हुआ. सभी अव्वल आये प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष रंगनाथ कुमार, सदस्य राजू कुमार, अशोक कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार व बद्री यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version