भरूब हाइस्कूल के कमरे बदहाल
भरूब हाइस्कूल के कमरे बदहालछात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को हो रही दिक्कत फोटो नंबर-17,परिचय- भरूब उच्च विद्यालय का भवनओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के भरूब उच्च विद्यालय की स्थिति बेहद खराब है,जिसके कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कमरे के अभाव में छात्रों को इंटर विद्यालय के भवन में शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा […]
भरूब हाइस्कूल के कमरे बदहालछात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों को हो रही दिक्कत फोटो नंबर-17,परिचय- भरूब उच्च विद्यालय का भवनओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के भरूब उच्च विद्यालय की स्थिति बेहद खराब है,जिसके कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कमरे के अभाव में छात्रों को इंटर विद्यालय के भवन में शिक्षा ग्रहण कराया जा रहा है. 1956 में उच्च विद्यालय की स्थापना के समय खपड़ैल भवन का निर्माण कराया गया था,लेकिन इसके बाद भवन के छत की ढलाई नहीं होने के कारण स्थिति जर्जर है. खासकर बारिश के दिनों में खपड़ैल भवन से पानी का रिसाव चलता रहता है. कभी भी भवन गिरने का आशंका शिक्षकों में बना हुआ है. विभाग द्वारा भवन निर्माण के मामले पर कोई पहल नहीं की जा रही है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मामले में कोई पहल कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक शत्रुध्न प्रसाद व वरीय शिक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्यालय में लगभग 700 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं,लेकिन भवन की स्थिति बेहद खराब है. भवन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है.