11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन होटलों पर खाने के साथ परोसी जाती है शराब, प्रशासन मौन

औरंगाबाद (नगर): एक तरफ पुलिस अधीक्षक अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर पकड़ने का निर्देश थानाध्यक्षों को देते हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले के सड़कों के किनारे स्थित लाइन होटलों पर अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. लाइन होटलों की हालात यह है कि सुबह से लेकर देर रात […]

औरंगाबाद (नगर): एक तरफ पुलिस अधीक्षक अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला कर पकड़ने का निर्देश थानाध्यक्षों को देते हैं तो वहीं दूसरी ओर जिले के सड़कों के किनारे स्थित लाइन होटलों पर अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. लाइन होटलों की हालात यह है कि सुबह से लेकर देर रात तक खाना के साथ अधिकतर लोगों को शराब परोसी जा रही है.
खाने के साथ-साथ खुलेआम होटल चलानेवालों द्वारा शराब परोसी जाती है. लोग टेबुल पर खुलेआम खाना व शराब लेकर बैठ जाते हैं और घंटों देर तक इसका मजमा बना रहता है. कुछ पुलिसकर्मी की मिलीभगत के कारण कार्रवाई नहीं होती है. सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई करें भी तो क्यों, क्योंकि होटलवाले पुलिस अधिकारियों को सेवाशुल्क देते हैं. यहां तक कि गश्ती के दौरान संबंधित थाने की पुलिस इन लाइन होटलों पर पहुंचती हैं.
पहले तो चाय का आनंद और फिर जरूरत अनुसार नि.शुल्क में ही नास्ता व भोजन भी करते हैं. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. यदि वरीय पदाधिकारी सादे लिबास में प्राइवेट गाड़ी से इन सभी लाइन होटलों की जांच करें तो सब कुछ सामने आ जायेगा. लेकिन कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत से आज तक न तो ऐसा कार्रवाई की गयी है और न ही वरीय अधिकारियों द्वारा आज तक इन लाइन होटलों पर छापेमारी की गयी.
इस संबंध में एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि लाइन होटलों पर बराबर छापेमारी की जाती है. जिन होटलों में शराब से संबंधित सूचना मिलती है उन पर कार्रवाई की जाती है. पूर्व में भी कई होटलों में छापेमारी कर कार्रवाई की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें